चंडीगढ़
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का पहला बजट शिक्षा, सेहत और खेती-किसानो पर केंद्रित रहा। विधान सभा मे सोमवार को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2022-2023 बजट में जनता पर कोई नया कर न लगाते हुए 1.55 लाख करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव रखा। उन्होंने घोषणा की कि 1 जुलाई से हर घर मे हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। 117 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, 75 आगामी 15 अगस्त को शुरू होंगे। 100 स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूलो में अपग्रेड किया जाएगा।
वही चुनाव के दौरान 18 वर्ष युवतियों और महिलाओं को 100 रुपये हर महीने दिए जाने के वादे पर कोई घोषणा नही हुई। अगले 5 साल में राज्य में 15 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के ऐलान के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 4731 करोड़ का प्रावधान किया, जो 2021-22 के मुकाबले 23.80% ज्यादा है। स्कूली व उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व मेडिकल शिक्षा में बीते वर्ष के मुकाबले 16 से 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2 साल के अंदर पटियाला व फरीदकोट में 2 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और 2027 तक 3 और स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी बनेंगे। कृषि क्षेत्र पर जोर देते हुए 11560 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा-
हमारा पहला बजट संतुलित, विकासोन्मुखी और जनहितैषी है। जो नए पंजाब का रोडमैप है। मैं हरपाल सिंह चीमा को एक ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं, जो आम आदमी के परामर्श से बनाया गया था। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और वाणिज्य के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला बजट है।
0 Comments