भारत मे 270 प्रजाति के सांप पाये जाते है, जिसमे 6 सांप सबसे जहरीले होते है, जो अकसर इंसानी बस्ती में पाए जाते हैं. इन सांपों में इंडियन कोबरा, इंडियन क्रैट, रसेल वाइपर, करैत, सॉ-स्केल्ड वाइपर और द किंग कोबरा के नाम मुख्य रूप से शामिल।
भारत मे लगभग हर साल 40 हजार लोगों की मृत्यु सांप के काटने से होती है, आइये आपको बताते है कि भारत मे सबसे जहरीले सांप कौन कौन से होते है, जिससे आपको दूर ही रहना चाहिए।
इंडियन क्रैट: इंडीयन क्रैट के बारे बताया जाता है कि यह इतना जहर उगलता है कि इसके एक बार काटने से 60 लोगों की जान जा सकती है. यह एक खतरनाक सापों में से एक है. इस सांप की 12 प्रजातियां हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके काटने से सालाना तकरीबन 10000 लोगों की मृत्यु हो जाती है।
द किंग कोबरा: 'द किंग कोबरा' सांप भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लंबे सांपों में से एक माना जाता है. द किंग कोबरा की लंबाई 13 से 15 फीट तक होती है. यह भी औरों की तरह बेहद जहरीला होता है, ज्यादातर यह नम जंगलों में, दलदल भरे इलाकों में या बांस के जंगल में पाया जाता है।
करैत: करैत सांप पतला और काले रंग का होता है. काले रंग के साथ-साथ इसकी चमड़ी पर सफेद रंग की धारी भी होती है. करैत भी काफी जहरीला सांपों में से एक है. इसके काटने पर इंसान नीला पड़ना शुरू हो जाता है।
रसेल वाइपर: रसेल वाइपर को भारत मे कोरिवाला के नाम से भी जाना जाता है, यह सांप भारत का सबसे घातक सांप है, जो बिजली की गति से भी तेज हमला करता है, देखने मे यह छोटा होता है, लेकिन जितना ये छोटा दिखता है उतना ही खतरनाक भी है।
इंडियन कोबरा: इंडियन कोबरा को भारत मे नाग के नाम से भी जानते है, यह सांप जंगल मे नदियों, तालाब के किनारों तथा खेते व गांव के आस पास मिलता है। यह सांप भारत के सबसे खतरनाक सांपो में से एक है। ये मेढ़क, छिपकली व रेंगने वाले जीवों को कहते है। इनको भारत मे पूजा भी जाता है।
सॉ-स्केल्ड वाईपर: सॉ-स्केल्ड वाईपर देखने मे छोटा होता है लेकिन यह बहुत ही गुस्सेल व जहरीला होता है। इसके घातक जहर की वजह से इसे बहुत ही खतरनाक बना देती है, भारत मे इसके काटने से सालाना 5000 लोगो की मृत्यु हो जाती है।
0 Comments