Ad Code

Responsive Advertisement

मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर नाबालिग ने मारी माँ को सीधी सर में गोली।।

 


लखनऊ

मोबाइल गेम PubG की लत ने एक नाबालिग के सही गलत सोचने की क्षमता को ऐसा खत्म किया कि उसने अपनी माँ की ही सर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के 3 दिन बाद तक शव को घर पर ही छुपाये रखा। शव से दुर्गंध न फैले इसके लिए लगातार रूम फ्रेशनर और डिआट्रेड छिड़कता रहा। यही नही, 9 साल की छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो तुझे भी मार दूंगा। 


दुर्गन्ध फैलने लगी तो मंगलवार को उसने कहानी घढते हुए , आसनसोल में तैनात पिता सूबेदार मेजर नवीन सिंह को सूचना दी। पिता ने पड़ोसियों को बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो दिल दहलाने वाला सच सामने आया। उसने बताया कि माँ PUBG खेलने से रोकती थी। इसलिए इस कदम उठाया। 


डीसीपी ने बताया कि मूलरूप से वाराणसी के रहले वाले नवीन सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात है। उनकी पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा, 9 साल की बेटी पीजीआई के पंचमखेड़ा स्थित यमुनापुरम कॉलोनी में रहते है। वारदात शनिवार रात की है। साधना दोनों बच्चो के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब 3 बजे बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से अपनी माँ के सर में गोली मार दी। इससे साधना की मौके पर ही मौत हो गयी। छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में ले गया, जहाँ दोनों सो गए। 

सुबह उठने के बाद बहन को डराया , अगर उसने किसी को बताया तो उसको भी मार देगा। 3 दिन तक शव घर मे रखा, दुर्गंध न आये इसलिए रूम फ्रेशनर का छिड़काव करता रहा। जब दुर्गंध रूम फ्रेशनर से भी ना रुकी तो कहानी घढते हुए पिता को फोन करके बताया कि माँ को किसी ने मार दिया। 


मित्रो मोबाइल  आजकल के बच्चो के पसन्दीदा उपकरण है। इसका इस्तेमाल जिन्दगी बना भी सकता है और उजाड़ भी सकता है। बच्चो को मोबाइल सही इस्तेमाल के लिए दीजिये। 

धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments

Close Menu