उत्तराखंड:-
आयुष्मान योजना में ईलाज से पहले होने वाली सभी जांच जल्द निशुल्क होने जा रही है। सरकार ने योजना में बदलाव करते हुए मरीज के अस्पताल पहुचंते ही गोल्डन कार्ड से निशुल्क इलाज का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान योजना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसके निर्देश दिए हैं। योजना में बदलाव के बाद राज्य के 22 लाख से अधिक परिवारों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
दरअसल पांच लाख रुपये तक के इलाज की आयुष्मान योजना और सरकारी कर्मचारियों की अनलिमिटेड कैशलेस योजना में मरीज को निःशुल्क इलाज की सुविधा तब मिलती है जब मरीज संबंद्ध अस्पताल में भर्ती हो जाता है। लेकिन अस्पताल में मरीज को भर्ती होने से पहले कई तरह की जांच करानी पड़ती है। कई मरीजो ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान को योजना में बदलाव के निर्देश दिए। डॉ. रावत ने निर्देश दिए कि पात्र व्यक्ति को अस्पताल में जाते ही निशुल्क इलाज दिया जाए। इस फैसले से उत्तराखंड के लाखों परिवारों को बहुत ही फायदा पहुँचेगा।
0 Comments