Ad Code

Responsive Advertisement

जल निगम में जल्द होगी 1489 पदों पर भर्तियां।।

 


लखनऊ

जल निगम शहरी अधिकारी से लेकर बाबू तक के खाली 1489 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 

जल निगम प्रबंधन ने वार्षिक कार्ययोजना में इन रिक्तियों का उल्लेख करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव संबंधित आयोग को भेजा जायेगा। 



स्वीकृत पदों में समूह 'क' के 37, समूह 'ख' के 172, व समूह 'ग' के 1289 पद खाली है। समूह 'ग' वर्ग में 322 तकनीकी सेवा के पद है। अधिकारियों खासकर अभियन्ताओं ओर तकनीकी पदों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों के न होने से बाधा आ रही है। कुछ पदों पर सविंदा या सेवानिवृत्त होने वालों को रखकर काम चलाया जा रहा है। पहले तो अधिकारी वर्ग को छोड़कर अभियंता और लिपिक संवर्ग पर भर्ती का अधिकार जल निगम प्रबंधन के पास ही था, लेकिन अब सभी भर्तियां संबंधित आयोग को दे दी गयी है। 


PET परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा (PET)-2022 के लिए आवेदन  लेने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है। आवेदन व शुक्ल जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई और आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त है। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu