Ad Code

Responsive Advertisement

अब उपभोक्ता खुद क़िस्त बनाकर कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान।।

 


उपभोक्ता अब मोटी रकम के बिजली बिल की खुद क़िस्त बनाकर घर बैठे ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। उपभोक्ताओं को ये सुविधा ऑनलाइन ही मिलेगी। यह सुविधा अभी ट्रायल को तौर पर तीन महीने के लिए है, लेकिन इसे आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है। 

लेसा ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि इस संबंध में पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निर्देशक पंकज कुमार ने सभी विधुत वितरण नियमों के प्रबंध निर्देशको को सर्कुलर भेज कर उपभोक्ताओं को यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उपभोक्ताओं को यह सुविधा 22 मार्च से मिल रही है तथा अगले 3 माह तक मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपभोक्ता को बिल की किस्तो में अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक दौड़ भाग करनी पड़ती है। जिससे विभाग ने सोचा क्यों न उपभोक्ता को बिना किसी दौड़ भाग के उसके बिजली का बिल आसान किस्तो में घर बैठे ऑनलाइन जमा हो जाये।  


इस तरह करे ऑनलाइन भुगतान

रेजीडेंसी उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि उपभोक्ता को ऑनलाइन क़िस्त में भुगतान करने के लिए UPPCL की वेबसाइट www.upenergy.in पर ब्यौरा दर्ज करने के बाद भुगतान का विकल्प आने पर उपभोक्ता को बिल की रकम को क़िस्त के रूप में निर्धारित कर जितनी राशि का पेमेंट करना हो भरना होगा। इसके बाद जिस मोड़ से बिल का भुगतान करना हो कर दे। बकाया राशि अगले बिल में जुड़ जायेगी। नया बिल आने पर उपभोक्ता फिर क़िस्त बनाकर भुगतान कर सकेगा। इससे उपभोक्ता के बिल पर विलम्ब शुक्ल नही लगेगा। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu