भारत में रसोई गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल के रे आसमान पर है। अगर दुनियाभर में LPG की कीमत देखे तो भारत मे LPG सबसे महंगी मिल रही है। वही, पूरी दुनिया मे पेट्रोल के मामले में हम तीसरे और डीजल के मामले में 8 वें पायदान पर है। भारतीय करेंसी यानी रुपये की पर्चेंजिंग पॉवर के हिसाब से देखे तो भारत मे प्रति किलोग्राम एलपीजी का मूल्य सबसे ज्यादा है।
पर्चेजिंग पावर के हिसाब से एलपीजी 3.5 डॉलर / किलोग्राम का भाव है। जबकि लोगो की प्रतिदिन की आय का 15.6% हिस्सा इस पर खर्च हो रहा है। पर्चेजिंग पावर के हिसाब से भारत के बाद तुर्की, फिजी, मेलडोवा और फिर यूक्रेन के नम्बर आता है। स्विजरलैंड , फ्रांस , कनाडा और यूके में एलपीजी गैस भारत की उपेक्षा कही सस्ती है।
भारत मे दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, और लोगो की आय कम होती जा रही है। भारत मे फिलहाल सब्जी के दामो में भी काफी उछाल देखने को मिला है। जहाँ निम्बू 300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, वही हरी मिर्च 80 रुपये की एक पाव मिल रही है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए हुए सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिये।।
0 Comments